नैनीताल में क्रिकेट मैदान को लेकर बड़ा विवाद! खेल विभाग और नगर पालिका आमने-सामने, थाने तक पहुंचा मामला

A major controversy erupts over the cricket ground in Nainital! The Sports Department and the Municipal Corporation clash, and the matter reaches the police station.

नैनीताल। नैनीताल के खेल मैदान में स्व. पृथ्वीराज सिंह बिष्ट क्रिकेट टूर्नामेंट नगर पालिका करने जा रही थी, वहीं खेल विभाग द्वारा भी क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा था, जिसको लेकर खेल विभाग और नगर पालिका के बीच विवाद खड़ा हो गया। सभासदों ने खेल विभाग की कार्यवाही का कड़ा विरोध करते हुए खेल विभाग व शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जबकि क्रीड़ाधिकारी ने विरोध पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बीते वर्ष वर्तमान बोर्ड के गठन से पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी वन्दना सिंह के दिशा निर्देश पर अधिशासी अधिकारी व क्रीड़ाधिकारी के मध्य एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। जिसके तहत फ्लैट मैदान खेल विभाग को हस्तांतरित हुआ था। खेल विभाग ने वर्तमान में करीब 3 लाख रुपये की लागत से फ्लैट में क्रिकेट पिच भी तैयार कराई है। वहीं नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि फ्लैट मैदान में नगर पालिका का स्वामित्व है, जिसे पालिका बोर्ड की अनुमति के बिना हस्तांतरित नहीं किया जा सकता। मैदान के स्वामित्व के उलझने से नगर पालिका द्वारा आज से कराई जा रही 70वीं पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू नहीं हो सकी और मामला थाने जा पहुंचा।