भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टला,26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर 50 फीट खाई में गिरा
भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित बोहराकून क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा उस समय होते-होते टल गया, जब यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरते हुए एक पेड़ में अटक गया, जिससे एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और संयुक्त रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। टेंपो ट्रैवलर में सवार यात्रियों को रस्सियों की मदद से सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर यात्रियों में चीख-पुकार मची रही।
जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे, जिनमें से 5 यात्री घायल हो गए। घायलों को 108 आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की मदद से भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी यात्री दिल्ली और गाजियाबाद से आए छात्रों का एक समूह थे, जो पहाड़ों में भ्रमण के बाद वापस लौट रहे थे।