नैनीताल में आस्था पर बहसः मां नैना देवी मंदिर में जूता पहनकर घूमते दिखे कथित गैर-हिंदू! वायरल वीडियो से मचा हंगामा, मंदिर समिति के फैसले पर टिकी सबकी नजरें
नैनीताल। देवभूमि उत्तराखण्ड में जहां एक ओर कई धार्मिक स्थलों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध मां नैना देवी मंदिर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर गैर-हिंदुओं को मंदिर परिसर में जूता पहने घूमते हुए देखा जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है और विशेष रूप से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में मंदिर की धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचती है। लोगों का कहना है कि यह शक्तिपीठ है, यहां आस्था और परंपराओं का विशेष महत्व है। मंदिर समिति को इस पर स्पष्ट फैसला लेना चाहिए। वहीं इस पूरे मामले पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल मां नैना देवी मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। अब तक समिति की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो। यदि भविष्य में समिति आवश्यक समझेगी तो इस विषय पर विचार किया जा सकता है। फिलहाल मामला आस्था, परंपरा और प्रशासनिक निर्णयों के बीच संतुलन का बन गया है और अब सबकी नजरें मंदिर समिति के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।