12 घंटे के बंगाल बंद से जनजीवन प्रभावित! कई जगह झड़पें,हिरासत में बीजेपी नेता,ममता ने भाजपा को घेरा

12 hours of Bengal bandh affects public life! Clashes at many places, BJP leaders detained, Mamata cornered BJP

पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में देशभर नाराजगी है। इस बीच बीते दिन राज्य सचिवालय नबन्ना तक प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के प्रयासों के दौरान कई स्थानों पर पुलिस के साथ झड़पें हुईं। कोलकाता और हावड़ा की सड़कों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। राज्यभर में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को एक छात्र संघ ने नबन्ना रैली आयोजित की। यह रैली ममता सरकार की इस्तीफे की मांग कर रही थी। इसके साथ-साथ छात्र संघ का कहना है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय मिले और अपराधी को मौत की सजा दी जाए। इसी सिलसिले में मंगलवार को छात्र संघ ने हावड़ा ब्रिज पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं ममता सरकार ने हालात को देखते हुए करीब 6 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी।  पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध प्रदर्शन और 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान के दौरान एमजी रोड पर लगाए गए पुलिस बैरियरों में तोड़फोड़ की। 

ममता बनर्जी ने कहा कि अगले हफ़्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे. हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे. यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते। भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने यह दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है. हम न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते हैं,वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ममता ने आरजी हमकर महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर कहा कि इसके लिए केवल एक ही सजा है-फांसी पर लटकाना। सीएम ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते हैं। भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक ​​कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की। हमने मंगलवार को (नबन्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं।