Awaaz24x7-government

हिमाचल कांग्रेस के छह बागी समेत 11 विधायकों ने उत्तराखंड में बनाया ठिकाना! भाजपा नेता भी साथ

11 MLAs including six rebels of Himachal Congress have made their home in Uttarakhand! BJP leaders also with us

राजनीतिक संकट में फंसी हिमाचल कांग्रेस के छह बागी विधायकों समेत 11 विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने की खबर है। इनमें वे तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं जिन्होंने अभी हाल ही में राज्यसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया था।

जानकारी के अनुसार सभी विधायक विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे पर उतरे और यहां से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक इन सभी विधायकों के ऋषिकेश से करीब 30 किमी दूर स्थित एक बड़े समूह के होटल में ठहरने की सूचना है। माना जा रहा कि ये बागी विधायक अगले कुछ दिन उत्तराखंड में ही व्यतीत करेंगे। बताया जा रहा कि शुक्रवार को ये बागी विधायक जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर विशेष चार्टर्ड विमान से पहुंचे। उनका यह कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है। उनके एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही उनको अज्ञात स्थान पर ले जाने की पूरी व्यवस्था की गई थी। एयरपोर्ट से बाहर निकल कर सभी बागी विधायक ऋषिकेश की ओर रवाना हुए। यहां से वे सीधे सिंगटाली पहुंचे, जहां एक बड़े समूह का पांच सितारा होटल है। अभी यही होटल उनका ठिकाना बना है। सूत्रों का कहना है कि यहां से वे किसी अन्य अज्ञात स्थान पर भी जा सकते हैं। बागी विधायकों के साथ दो भाजपा विधायक भी बताए जा रहे हैं। कयास तो यहां तक लगाए जा रहे कि बागी विधायकों की उत्तराखंड भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी हुई है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों की बगावत के बाद से हिमाचल में राजनीतिक हलचल है। पार्टी से निकाले जाने के बाद से बागी विधायक हिमाचल से बाहर हैं। उत्तराखंड पहुंचने से पहले उनके चंडीगढ़ और हरियाणा में होने की सूचना थी। राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने वाले तीन निर्दलीय विधायक भी उनके साथ हैं। बागी विधायकों के अज्ञातवास में होने के ये सियासी निहितार्थ भी निकाले जा रहे कि हिमाचल की राजनीति में कुछ बड़ा होने जा रहा है।