सितारगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अभियान के तहत फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिसने किया गिरफ्तार

सितारगंज। उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार सितारगंज कोतवाली निरीक्षक सलाउद्दीन खान के निर्देशन में तीन टीम गठित कर फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमे अय्यूब पुत्र अब्दुल नवी निवासी ग्राम सिसैया जिसके ऊपर कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है दूसरा दलजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम गोविंदपुर जिसके ऊपर आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है और तीसरा अकरम कुरेशी पुत्र अनवार कुरेशी निवासी ग्राम बघौरी जो कि गोवंश संरक्षण अधिनियम में वांछित चल रहा था। इन तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमों में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार, उपनिरीक्षक निर्मला पटवाल, का0 नरेंद्र यादव, का0 बलबंत सिंह, का0 सुंदर टोलिया शामिल रहे।