बड़ी खबरः तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार! सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी टीमें

Big news: Serial killer Sohrab, who came out on parole from Tihar Jail, absconded! Security agencies in panic, teams engaged in search

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पैरोल पर तीन दिनों के लिए बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार हो गया है। पैरोल खत्म होने के बाद वह जेल नहीं पहुंचा, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि लखनऊ में पत्नी से मुलाकात के बाद उसे जेल पहुंचना था। खबरों के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ को फरार कैदी की जानकारी दी है। फिलहाल जेल प्रशासन ने लखनऊ पुलिस से संपर्क करके सोहराब की तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ को लगाया गया है। 
बता दें कि साल 2005 में रमजान की चांद रात पर सलीम, सोहराब और रुस्तम के सबसे छोटे भाई शहजादे की लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में हत्या कर दी गई थी। भाई की हत्या का बदला लेने के लिए 1 साल बाद ईद वाले दिन तीनों भाइयों सलीम, सोहराब और रुस्तम ने भाई शहजादे की हत्या के आरोपियों को हुसैनगंज, डालीगंज और मड़ियांव में जाकर मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने से पहले तत्कालीन एसएसपी लखनऊ को फोन कर धमकी भी दी थी। धमकी देते हुए सोहराब ने कहा था कि हत्या करने जा रहे हैं, रोक सको तो रोक लो। आपको बता दें कि बसपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सैफी हत्याकांड को भी सलीम, सोहराब ने अंजाम दिया था। समाजवादी पार्टी की सरकार में अमीनाबाद में दिनदहाड़े बीजेपी पार्षद पप्पू पांडे की शूटर सुनील शर्मा से हत्या करवा दी थी। इसके अलावा पूर्व पत्नी से अवैध रिश्तों के चलते संभल के पूर्व सांसद शफीक उर रहमान वर्क के नाती फैज की लखनऊ के सआदतगंज में जेल के अंदर से हत्या करवा दी थी।