सरकार महाकुंभ में होने वाले मुख्य स्नान पर कुछ खास निर्णय लेने के मूड में

महाकुंभ हरिद्वार में कोविड-19 के चलते सरकार फिलहाल इसके स्वरूप को लेकर कुछ भी तय नहीं कर पाई है लेकिन खास बात यह है कि सरकार अब महाकुंभ में मुख्य स्नान को सीमित करने पर विचार कर रही है। ऐसा पिछले महाकुंभ में लोगों की संख्या को देखते हुए किया जा रहा है।
हरिद्वार में होने वाला महाकुंभ इस बार कैसा होगा इसका निर्णय तो फरवरी में हो पाएगा लेकिन बड़ी बात यह है कि सरकार महाकुंभ में होने वाले मुख्य स्नान पर कुछ खास निर्णय लेने के मूड में हैं। दरअसल पिछले महाकुंभ में मुख्य स्नान के दौरान एक करोड़ से ज्यादा लोगों के गंगा स्नान के लिए आने का रिकॉर्ड देखा गया था। ऐसे में विचार किया जा रहा है कि मुख्य स्थान पर इससे आधे लोगों को ही महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश दिया जाए। ऐसा कोविड-19 के चलते किया जा रहा है। सरकार में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक की माने तो शाही स्नान को हर महाकुंभ की तरह ही आयोजित किया जाएगा जबकि बाकी दिनों में भी लोगों के स्नान को लेकर कोई पाबंदी नहीं होगी, लेकिन मुख्य स्नान को सीमित किए जाने पर फिलहाल विचार चल रहा है।