यूपी के हाथरस में हुई बेटी के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश

यूपी के हाथरस मैं हुई एक बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे देश में उबाल है धर्मनगरी हरिद्वार में भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और विरोध मार्च भी निकाला गया भीम आर्मी द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर जल्दी यूपी सरकार और वहां का प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो पूरे देश में भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह का कहना है कि हम उत्तराखंड से यह मैसेज देना चाहते हैं कि वह एक दलित की बेटी नहीं पूरे देश की बेटी है जिस तरह की यह घटना हुई है यह देश को शर्मसार करने वाली घटना है जो लोग भी इस घटना का विरोध नहीं कर रहे हैं लगता है वह देश की संतान नहीं है अगर यूपी सरकार इसमें जल्दी आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो हम संविधनिक दायरे में देश की व्यवस्था को बंद करने का कार्य करेंगे यह सरकार कंगना राणावत के ऑफिस का एक छज्जा गिरने पर उसे देश की बेटी बता रही थी मगर एक तरफ एक बेटी की लाश को रात को जला दिया जाता है जिसकी निर्माण हत्या बलात्कार के बाद की गई उसकी वह सुध नहीं ले रहे यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसी सरकार देश में है जल्दी ही इन सरकारों को उखाड़ के फेंक दिया जायेगा।
भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में हरिद्वार बाल्मीकि चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और इस घटना के आरोपियों को जल्द कड़ी सजा देने की मांग की और साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलती है तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।