ब्रेकिंग: उत्तराखंड उत्तरप्रदेश के इन शहरों के बीच जल्द संचालित हो सकती हैं बसें सौ बसों के संचालन को मिल सकती है अनुमति

उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के लिए राहत भरी खबर है ,परिवहन निगम प्रशासन जल्द ही उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड के बीच सौ बसें चलाई जाएंगी।अनलॉक 4 में मिली छूट के बाद ज़रूरी सेवाओं में भी सशर्त छूट दी गयी जिसमे यातायात भी शामिल है हालांकि उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना केसों की वजह से यातायात में अब भी सख्ती की जा रही है लेकिन अब उस सख्ती को भी कम किये जाने की तैयारियां चल रही है।सूत्रों की माने तो उत्तराखंड सरकार के बाद अब उत्तरप्रदेश निगम प्रशासन भी सरकार को प्रस्ताव भेजकर जल्द ही बसों के संचालन की अनुमति ले लेगा।
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में अंतर्राज्यीय रोडवेज बसों का संचालन बन्द है अगर यूपी उत्तराखंड के बीच सौ बसों के संचालन को अनुमति मिल गयी तो अंतर्राज्यीय रोडवेज बसों के संचालन को भी हरी झंडी मिल सकती है।उत्तराखंड में भी फ़िलहाल अंतर्जनपदीय बस सेवाएं संचालित की जा रही है कुछ रूटों पर अब भी संचालन बन्द है लॉक डाउन के बाद जब बसों के संचालन की अनुमति मिली तब 50 प्रतिशत सवारी और 75 प्रतिशत किराए की बढ़ोतरी के साथ यातायात सेवाएं शुरू की गई थी।
उत्तराखंड उत्तरप्रदेश के मध्य इन रूटों पर बसों के संचालन को जल्द अनुमति दी जाएगी।
प्रयागराज से हरिद्वार
लखनऊ से हरिद्वार
वाराणसी से हरिद्वार
सहारनपुर से हरिद्वार
बरेली से हरिद्वार
पश्चिम यूपी से देहरादून।