पब्जी के दीवानों निराश मत हो आपके लिए शुद्ध देसी फौजी गेमिंग एप लेकर आ रहे है अक्षय कुमार

पब्जी के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है ,अक्की बाबा इन पब्जी प्रेमियों के लिए शुद्ध देसी एप फौजी लांच कर रहे हैं,इसकी घोषणा खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के तमाम एकाउंट्स पर की है।अक्षय कुमार ने फौजी एप की फ़ोटो के साथ लिखा है कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट का सपोर्ट करते हुए मुझे मल्टीप्लेयर एक्शन गेम की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है,फेयरलेस एंड यूनाईटेड गार्ड्स (फौज)। मनोरंजन के साथ प्लेयर्स सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानेंगे।इसका शुद्ध राजस्व का 20 प्रतिशत भारत वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा।
पब्जी जैसी विदेशी एप्स से जहा अब तक केवल विदेशी कंपनी को ही अरबो रुपयों का फायदा पहुंचा था तो वही अब शुद्ध देसी एप फौजी से हमारे देश के सैनिकों को भी आर्थिक सहायता मिल सकेगी जिसमे भारत के ही उन युवाओं का बड़ा योगदान होगा जो पब्जी को भुलाकर फौजी को अपनाएंगे।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने बीते रोज दुनियाभर में मशहूर एप पब्जी के साथ 118 अन्य मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था,भारत सरकार ने उन एप्स को भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए खतरा जानकर प्रतिबंध लगाया है ।