नैनीताल: 6 महीने बाद मौसम का लुत्फ़ उठाने पहुंचे पर्यटकों ने घण्टो लगे जाम में बहाया पसीना नैनीताल की पार्किंग भी हुई पैक

6 माह के बाद सरोवर नगरी नैनीताल में फिर से रौनक लौटने लगी है सुनसान पड़ी सड़को में वाहनों की बढ़ती आवाजाही से नैनीताल में ठडें मौसम का लुफ़्त उठाने पहुच रहे पर्यटकों की मुसीबते यहा भी कम होने का नाम नही ले रही है नैनीताल पहुचने के वाले पर्यटकों को घँटो अपनी गाड़ियों में पसीना बहाना पड़ रहा है,क्योंकि नगर की पार्किग वाहनों से पूरी तरह से पैक हो गई है। वाहनों के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नैनीताल से बाहर ही नैनीताल आने वाले वाहनों को कुछ समय अन्तराल के बाद रोक कर भेजा जा रहा है जिसके चलते सड़को पर वाहनो की कतारे लगी रही है। हल्द्वानी से नैनीताल और कालाढूंगी से नैनीताल तक सड़को पर जगह जगह जाम लगने लगा है। जाम लगने से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है तो वही सीओ सिटी विजय थापा का कहना है वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गई है,ताकि पर्यटकों को मुसीबतों का सामना न करना पड़े।