नैनीताल : हाथरस गैंगरेप मामले में राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा बदसलूकी और धक्का मुक्की के सम्बन्ध में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार का पुतला फूंका

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिदंगी और उसकी हत्या के बाद हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा बदसलूकी और धक्का मुक्की और कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में नैनीताल के तल्लीताल में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। पूर्व विधायक सरिता आर्य ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा निरर्थक साबित हो रहा है आज देश की बेटियां देश मे ही सुरक्षित नही है। उन्होंने पीएम से कठोर कानून बनाने की मांग की है। ताकि देश में बेटियों के साथ होने वाली जधन्य अपराधों पर अंकुश लग सके।