नैनीताल : भीम आर्मी ने नगर इकाई विस्तार को लेकर की बैठक आयोजित

नैनीताल के तल्लीताल स्थिति अंबेडकर भवन में भीम आर्मी ने नगर इकाई विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। भीम आर्मी संरक्षक जीआर टम्टा ने बताया प्रदेश अध्यक्ष के आवाह्न पर चंद्रशेखर आजाद के भारत एकता मिशन को लेकर प्रदेश भर में हिंदू एकजुटता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जी आर टम्टा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार अपने फायदे और राजनीतिक हितों को साधने के लिए समाज मे फूट डालने का काम कर रही है। पिछले 70 सालों में कांग्रेस सरकार ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाए उनका निजीकरण करने में लगी हुई है।