नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षतिग्रस्त लोवर मालरोड का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी सविन बंसल ने नैनीताल शहर में एडीबी पर्यटन द्वारा किये जा रहे कार्य लाईटिंग, कैनेडी पार्क सौन्दर्यकरण, लाइब्रेरी पुर्ननिर्माण एवं सौन्दर्यकरण कार्य के साथ ही लोनिवि द्वारा क्षतिग्रस्त लोवर माल रोड कार्य का निरीक्षण किया। एडीबी पर्यटन द्वारा शहर में लगभग 10.50 करोड़ के सौन्दर्यकरण एवं पुर्ननिर्माण कार्य किये जा रहे है।


जिलाधिकारी ने ग्रान्ड होटल के पास क्षतिग्रस्त लोवर मालरोड का भी स्थलीय निरीक्षण किया जिसका सुद्रढ़ीकरण कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिलाधिकारी ने मौके पर अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि कार्य अतिमहत्वपूर्ण है इसलिये कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने सड़क कार्य निर्माण दौरान ट्राॅफिक व्यवस्था कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिये।