नींद में बिजली विभाग, कभी कर्मचारी गंभीर तो कभी आम नागरिक को मिली मौत

हल्द्वानी में 25 सितंबर को हाईटेंशन तार गिरने से एक साइकिल सवार की मौत के बाद भी विद्युत विभाग नहीं जागा। ताजा घटना आज रविवार की है, विद्युत विभाग की लापरवाही फिर सामने आई है। बिजली लाइन की मरम्मत का कार्य कर रहा ठेका कर्मी करंट लगने से पोल से नीचे गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक युवक ऊर्जा निगम में ठेकेदार के अधीन लाइन मरम्मत का काम करता है। वह दमुवाढूंगा क्षेत्र में अंबेडकर पार्क के पास बिजली लाइन में काम कर रहा था, लेकिन अचानक करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने उसे इलाज़ के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। करंट किस वजह से लगा इसका कारण पता नही चल सका है। रौंगटे खड़े करने वाली इस घटना के बाद विद्युत बिभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।