चारधाम यात्रा में हार्टअटैक से यात्रियों की मौत

राज्य में चारधाम यात्रा चरम पर है,और हर दिन देश- विदेश से विभिन्न श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं| वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रा की पूरी तैयारी के दावों के बीच अब तक चारोंधामों में अलग-अलग स्थानों पर 37 यात्रियों की हार्टअटैक आने से मौत भी हो गई है| हार्टअटैक आने से केदारनाथ धाम में अब तक सर्वाधिक 23 यात्रियों की मौत हो चुकी है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम केदारनाथ दर्शनों को आई जबलपुर (मध्यप्रदेश) निवासी कल्पना खरे (65) पत्नी विमल कुमार खरे की अचानक तबीयत बिगड़ गई| कल्पना को तत्काल केदारनाथ स्थित सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| उधर, सैनीपुरा सुभाष रोड़ थाना सब्जी मंडी, रोहतक (हरियाणा) निवासी इमरती देवी (67) पत्नी इंदर सिंह परिजनों के साथ गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रही थीं| इसी बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई| परिजनों ने इमरती को तत्काल राजकीय प्राथमिक केन्द्र फाटा पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| दूसरी ओर परिवार के साथ यमुनोत्री धाम आए इंदिरागांधी नगर जयपुर (राजस्थान) निवासी पूरण मीणा (48) पुत्र कल्याण मीणा को बुधवार दोपहर दर्शनों के बाद सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई| परिजनों ने चिकित्सा सहायता मांगी, लेकिन मौके पर तो फिजिशियन मिला, न अन्य कोई चिकित्सक ही, नतीजा यह हुआ कि कुछ ही देर में पूरण मीणा ने दम तोड़ दिया| अब तक हार्टअटैक से मरे यात्री

बदरीनाथ - 03

केदारनाथ - 23

गंगोत्री - 04

यमुनोत्री - 07