कर लो बाबा केदार के दर्शन

शीतकाल प्रवास के बाद शुभ लग्नानुसार आज ,9 मई,2019 को श्री केदारनाथ धाम के कपाट प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये है।इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे।कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रात: चार बजे से शुरू हो गयी थी।

वेदपाठियों ने कपाट खुलने की रस्मों को विधि-विधान से निभाया। तत्पश्चात दक्षिण द्वार से रावल, पुजारी सहित श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री,  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल,  मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, सदस्य अरूण मैठाणी, श्रीनिवास पोस्ती, शिव सिंह रावत आदि ने प्रवेश किया। मुख्य मंदिर  द्वार पर विधिविधान पूर्वक पूजा के पश्चात  ठीक  प्रात:5 बजकर 35 मिनट पर गर्भ गृह के द्वार खोल दिये गये।

इस अवसर पर सूबेदार शशिधर के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर लाइट इंफेंटरी के बैंड की धुनों ने शमा बांधा। हर-हर महादेव और जय केदार के जयकारों से संपूर्ण केदारनगरी गूंज उठी।इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री, समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह,कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, मंदिर समिति सदस्य अरूण मैठाणी, पूर्व सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी विपिन पाठक सहायक अभियंता गिरीश देवली लेखाकार रमेश तिवारी, लोकेन्द्र रिवाड़ी, स.धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी,‌विश्व मोहन जमलोकी,स्वयंबर सेमवाल, सुपरवाइजर यदुबीर पुष्पवाण, प्रबंथक अरविंद शुक्ला, प्रबंधक  प्रदीप सेमवाल मनोज शुक्ला मृत्युंजय हीरेमठ, सूरज नेगी  आदि  उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से सोमवार को केदार बाबा की पंचमुखी उत्सव डोली केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी,कल देरशाम डोली केदारनाथ धाम पहुंची थी।