चारधाम यात्रा के दौरान आलवेदर रोड़ पर नहीं होगा कटिंग का कार्य
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 7 ंमई से शुरु हो रही है।तो वहीं चारधाम यात्रा रुट पर आलवेदर रोड़ निर्माण कार्य भी चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए कटिंग के चलते सड़कों के किनारे कई जगह पर मलबा एकत्रित है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरु कर दी हैं, इसके लिए चारधाम जाने वाले राजमार्ग को 30 अप्रैल से पहले-पहले तैयार करने का दावा किया है।खासकर चारधाम को जोड़ने वाली सड़कों पर आलवेदर सड़क निर्माण से यात्रा पर असर न पड़े, इसके मद्देनजर आलवेदर रोड़ पर 30 अप्रैल से कटिंग का कार्य रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।इस दौरान सिर्फ पैच वर्क,पेंटिंग और सुरक्षा के दूसरे कार्य किए जाएंगे।राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने निर्माण से जुड़ी कंपनियों को सर्कुलर जारी कर दिया है,आदेश का उल्लंघन करने वाली कंपनी के खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाएगी।आलवेदर रोड़ की सड़कों पर यदि बारिश या सामान्य स्थिति मे भूस्खलन होता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी। कंपनियों को सड़क पर आने वाले मलबे को हटाने के साथ ही आवाजाही के लिए सुचारु रखना होगा।इस दौरान राजमार्ग के अधिशासी अभियंता से लेकर जूनियर इंजीनियर तक इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों की मानीटरिंग करेंगे।