कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के शोध एवं प्रसार निदेशक बने प्रो ललित तिवारी उत्तराखंड रत्न और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरुस्कार से हो चुके है सम्मानित

कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. ललित तिवारी को यूनिवर्सिटी शोध एवं प्रसार निदेशक बनाया गया है। कुलपति के अनुमोदन तथा प्रो. एमसी जोशी के इस पद से त्यागपत्र के बाद कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुलसचिव केआर भट्ट ने बृहस्पतिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। 


आपको बता दें कि कि प्रो. तिवारी इससे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक रह चुके हैं,अब तक उनके द्वारा लिखे गए तकरीबन 150 शोध पत्र, एक दर्जन पुस्तकें तथा 100 लेख प्रकाशित हो चुके हैं,प्रो तिवारी को उत्तराखंड रत्न तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्यपाल भी सम्मानित कर चुके हैं,प्रो तिवारी विद्यार्थियों के पसंदीदा अध्यापक है।