ऊधम सिंह नगर में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के इस कारनामे से मित्र पुलिस की जमकर हो रही है प्रशंसा

देश में बुजुर्गों की लगातार बढ़ती उपेक्षा और उत्पीड़न के मामले को देखते हुए जहा केंद्र की भाजपा मोदी सरकार अपने देश में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़ा बिल लाने जा रही है। तो देश और प्रदेश में बुजुर्ग माता-पिता के उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता से सामने आया है। जहा नानकमत्ता थाने में पुत्रों के सताए वृद्ध पिता का थाना अध्यक्ष से शिकायत करने पहुंचा तो  थाना अध्यक्ष वृद्ध पिता का सहारा बनते हुए वृद्ध की देख रेख तथा पालन पोषण करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया।


उत्तराखंड के मित्र पुलिस को अक्सर विवादों के कटघरे में खड़ा किया जाता है। कई ऐसे मामले हैं जिसने ऊधम सिंह नगर जिले में मित्र पुलिस की करनी पर सवाल उठाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। लेकिन ताजा मामला ने मित्र पुलिस को कटघरे में नहीं बल्कि मित्र पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। मामला हाल मे ऊधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर में प्रदेश के सीएम के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता पर लाठीचार्ज करने वाले मित्र पुलिस कर्मी से जुड़ा हुआ है। लेकिन इस बार मित्र पुलिस के इस पुलिसकर्मी के कारनामे पर आपको भी गर्व होगा और गर्व के साथ आप भी मित्र पुलिस के इस पुलिसकर्मी को सलूट करना चाहेंगे। 


जानकारों के अनुसार नानकमत्ता थाना क्षेत्र के नानक सागर ग्राम पर स्थित ग्राम विही निवासी 50 वर्षीय अमर सिंह माला सिंह पैरों से लाचार हो चुके हैं। गांव के लोग की सहायता से वह नानकमत्ता थाने पहुंचे अमर सिंह ने थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उनके 4 पुत्र हैं जो ना तो उनकी देख रेख करते हैं और ना ही उनका पालन पोषण कर रहे हैं। पैरों से लाचार होने के बाद से चारों पुत्र उनकी जमीन का हिस्सा भी गुजारा करने को नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं कलयुग के पुत्रों द्वारा उनकी वृद्धा पेंशन भी बैक से जबरन निकाल ली जा रही है। पुत्रों की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पैरों से लाचार अमर सिंह को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया और साथी बेसहारा बुजुर्ग की देख रेख तथा भरण-पोषण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाते हुए ₹1000 प्रतिमा अपनी तनख्वाह से देने का उनको वादा कर डाला। इस कारनामे से जहां मित्र पुलिस की सराहना हो रही है तो वही वर्दी पहन कर देश व समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले थाना अध्यक्ष ने एक वृद्ध को गोद लेकर मानवता की मिसाल पेश की है। जिला मुख्यालय के साथ पूरे जिले के लोगों में कमलेश भट्ट के इस कारनामे की जमकर प्रशंसा हो रही है।