उत्तराखंड ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी की अनलॉक 5 की गाइडलाइंस उत्तराखंड में कहां कब क्या खुलेगा लिंक पर कर जानें

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी की जा चुकी है जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी की अनलॉक 5 की गाइडलाइंस को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के राज्य में अनुपालन करने हेतु आदेश जारी किये है,यानी उत्तराखंड सरकार द्वारा भी केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक 5 के सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।गाइडलाइंस के मुताबिक 15 अगस्त के बाद उत्तराखंड में बंद पड़े तमाम संस्थानो को कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए खोल दिया जायेगा वही स्कूल और कॉलेज को लेकर भी राज्य सरकार आज बैठक की गई जिसमें शिक्षा विभाग एक सप्ताह के अंदर अभिभावकों और संस्थानों के प्रबंधकों से बात करेंगे और फैसला किया जाएगा, उच्च शिक्षा विभाग भी आगामी एक नवम्बर से कॉलेज खोलने की तैयारी कर रहा है इसके लिए 16 अक्टूबर को कुलपतियों की बैठक बुलाई गई है।
गौरतलब है कि 30 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5 को लेकर गाइडलाइन जारी की थी,जिसके तहत देश के सभी राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूल और कोचिंग संस्थान खोले जा सकेंगे, इसका फैसला स्कूल प्रबंधन और संस्थान के मैनेजमेंट से बात करके और स्थिति को देखने के बाद ही लिया जा सकेगा। ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई की जाती रहेगी वही गृह मंत्रालय ने साफ कह दिया है कि अगर कोई बच्चा स्कूल जाने की जगह ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करना चाहता है तो उसको परमिशन दी जाएगी स्कूल में बच्चे तभी जा पाएंगे जब अभिभावकों की लिखित में मंजूरी होगी साथ ही स्कूलों के लिए सख्त हिदायत भी दी गई है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर किसी भी तरीके का दबाव ना बनाया जाए और इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी एसओपी जारी करें जिसके तहत स्कूलों को खुला जा सके वही जो भी स्कूल खोले जाएंगे उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें कि गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने भी उत्तराखंड में कॉलेज खोलने को लेकर अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी जिसमे निर्णय लिया गया कि 30 अक्टूबर तक सभी यूनिवर्सिटी के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और एक नवम्बर से कॉलेज खोलने का फैसला सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लिया जाएगा,वही उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थानों को भी खोलने को लेकर फैसला लिया गया है गृह मंत्रालय ने इसके भी आदेश जारी किए हैं,वहीं 15 अक्टूबर के बाद पीएचडी व पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट एक्सपेरिमेंटल और लैबोरेट्री वर्क के लिए संस्थान जा सकते हैं ।स्विमिंग पूल को भी तैराक खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए खोला जा सकेगा। सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स भी खोलने के दिए गए आदेश लेकिन 50% कैपेसिटी के साथ इनको खोला जा सकेगा, 15 अक्टूबर के बाद इन्हें भी खोल दिया जाएगा एंटरटेनमेंट पार्क और इसी तरीके के व्यवसाय क्षेत्र 15 अक्टूबर के बाद खोल दिए जाएंगे।बिजनेस टू बिजनेस एग्जिबिशन को भी 15 अक्टूबर के बाद खोलने खोल दिए जाएंगे, सोशल एकेडमिक खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक पॉलिटिकल गतिविधियों को भी मंजूरी दे दी गई है लेकिन इसके लिए सिर्फ सौ लोगों की ही परमिशन दी जाएगी। 15 अक्टूबर के बाद कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन रहेगा ,इसके अलावा सभी आदेश गृह मंत्रालय द्वारी जारी अनलॉक 5 की गाइडलाइंस के दिशा निर्देशों के अनुसार ही होंगे।