उत्तराखंड:एक हेलमेट की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू मिम्स बनाने में उत्तराखंड पुलिस का कोई जवाब नही लोग एडमिन से मिलने को हो रहे हैं बेताब

इनदिनों सोशल मीडिया में मिम्स पोस्ट करना एक आम बात हो गयी। फेसबुक हो या इंस्टाग्राम, ट्वीटर हो या व्हाट्सएप हर जगह आपको तरह तरह के मिम्स यानी फनी फोटोज और वीडियोस देखने को मिल जाएंगी। ऐसे ही मिम्स को अपनाते हुए उत्तराखंड पुलिस भी ट्रैफिक के नियमो का पालन करवाने में खूब प्रचलित हो रही है।


अपने फेसबुक पेज पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनों में तमाम मिम्स पोस्ट किए गए जिनमे पावरी मिम्स,श्वेता माइक ऑन मिम्स खूब पसंद किया गया।इस बार उत्तराखंड पुलिस हेलमेट पहनने को लेकर दीपिका पादुकोण की ओम शांति ओम फ़िल्म के फेमस डाइलॉग एक चुटकी सिंदूर की कीमत ...की तर्ज पर एक हेलमेट की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू ...लेकर लोगो को सतर्क करती नज़र आई है ।उत्तराखंड पुलिस के द्वारा पोस्ट किए गए ये मिम्स लोगो को इतने पसन्द आ रहे है कि लोग इस पेज के एडमिन को मिलना चाहते है और साथ मे दारू की दावत भी देना चाहते हैं।



इसी तरह उत्तराखंड पुलिस के इन मिम्स पर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है ज़्यादातर लोग पेज के एडमिन की तारीफ किये जा रहे है और उत्तराखंड पुलिस के इन मिम्स के दीवाने बनते जा रहे है।