उत्तराखंड:अधिकारियों संग बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कॉलेज खोलने को लेकर साफ की स्थिति लिंक पर क्लिक करें और जानें कब से खुलेंगे कॉलेज

उत्तराखंड में कॉलेज कब से खुलेंगे इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 5 की गाइडलाइंस के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए निर्णय लिया गया है कि 30 अक्टूबर तक उत्तराखंड के सभी कॉलेज के परिणाम घोषित किये जायेंगे, फिर 1 नवम्बर से कॉलेज खोलने का फैसला सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लिया जाएगा। कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार की अनलॉक 5 की गाइडलाइंस का अनुपालन किया जाएगा। ज्ञात हो कि गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक 5 की गाइडलाइंस जारी कर दी गयी है जिसमे 15 अक्टूबर के बाद स्कूल कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी गयी है।