इतिहास में पहली बार कुमाऊँनी रामलीला का होगा डिजिटल स्वरूप संयुक्त रूप से ऑनलाइन होगी रामलीला तैयारियों में जुटे कलाकार

प्रयोगांक नैनीताल के तत्वावधान में नैनीताल की सूखाताल रामलीला कमेटी, मल्लीताल की श्री रामसेवक सभा, तल्लीताल की रामलीला कमेटी व स्टाफ़ हाउस रामलीला कमेटी के सयुंक्त प्रयास से बरसों से चली आ रही परम्परा को टूटने से बचाने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है, जिसका ख़्याल प्रयोगांक से जुड़े संतोख बिष्ट को आया व वे ही नैनीताल के समस्त कलाकारों को एक छत के नीचे लेकर आये, तब जाकर कुमाऊंनी डिजिटल रामलीला के लिये सफ़र शुरु हुआ, प्रयोगांक संस्था के अध्यक्ष मदन मेहरा व रामलीला निर्देशक संतोख बिष्ट ने डिजिटल रामलीला के विषय में बताते हुए कहा कि कोरोना काल में सोशल डिस्टैन्सिंग का अनुपालन करने व कोविड -19 से बचाव करने के लिये इस वर्ष पहली बार डिजिटल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दर्शकों को घर बैठे, ताल चैनल, एचडीएस चैनल, फेसबुक, यू -ट्यूब के माध्यम से लीला देखने को मिलेगी, जिसका मंचन मूल रामलीला के अनुसार ही चरणबद्ध तरीक़े से होगा, दर्शक इस डिजिटल रामलीला को 15/10/2020 से देख पाएंगे।


इस आयोजन को सफ़ल बनाने में विभिन्न प्रकार से रंगकर्मी जुड़े हैं जिसमें सूखाताल के राम, तल्लीताल के लक्ष्मण, राम सेवक सभा मल्लीताल की सीता, विभीषण व बाणासुर ज्योलीकोट के कलाकार बनेंगे, साथ ही इस डिजिटल रामलीला की क्रिएटिव टीम में रंगकर्मी मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, मुकेश धस्माना, व कौशल साह जगाती, निर्देशक संतोख बिष्ट,  सहयोगी निर्देशक चारु तिवारी, सहायक निर्देशक पवन कुमार,  वैभव जोशी व सोनी जंतवाल संगीत निर्देशक नरेश चम्याल, सहयोगी संगीत निर्देशक नवीन बेगाना, संगीत सहायक रवि व संजय, कैमरा निर्देशक दीपक पुल्स, सहयोगी कैमरा निर्देशक अदिति खुराना, सहायक कैमरा निर्देशक अमित विद्यार्थी, तकनीकी टीम में आकाश नेगी, अजय पवार, सौरभ कुमार व विनय राणा, स्टिल फोटोग्राफी में अमित साह, वेशभूषा मदन मेहरा सहायक सोनी जंतवाल व मो.  जावेद हुसैन, मेकअप में सईब अहमद, अनवर रज़ा, मो.  जावेद हुसैन, सोनी जंतवाल, गंगोत्री, उमेश कांडपाल ( सोनी), नीरज डालाकोटी, सागर सोनकर, शक्ति,  लता, श्रुति, अनुष्का, राहुल, कुणाल, मोहित जोशी,  डॉ.  मोहित सनवाल, रोहित वर्मा, मोहित साह, वीरेंद्र साह, अमर,  लक्की बिष्ट,  बॉबी तथा श्रीराम सेवक सभा के मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी व राजेंद्र बजेठा समेत अन्य लोग भी इस पुण्य के कार्य में सहयोग कर रहे हैं व मो. खुर्शीद हुसैन मीडिया प्रभारी ने समस्त उत्तराखंडवासियों से उक्त डिजिटल रामलीला में सहयोग कर इतिहास में नाम दर्ज कराने की अपील की है |