आई पी एल मैच पर सट्टे का काला कारोबार 4 की हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ उत्तराखंड ने आई पी एल मैचों में ऑनलाइन सट्टे बाजी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी मौके से एस टी एफ  ने देर रात  ऑनलाइन सट्टे की शिकायत मिलने पर राजधानी के निजी होटल में  छापेमारी की और मौके से  4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सट्टेबाजों के कबजे  से एस टी एफ ने 09 मोबाइल फोन,1 टी वी, 02 सेट टॉप बॉक्स,1 रजिस्टर और एक एसयूवी  गाड़ी बरामद की है ।


उत्तराखंड में लंबे समय से चल रहे सट्टे के कारोबार  पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ लगातार कार्य कर रही है और मिली सूचनाओं पर सख्त रुख इख्तियार कर रही है। 


दरअसल एस टी एफ को सूचना मिली कि देहरादून में ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चल रहा है ताज्जुब की बात यह थी कि यह पूरा कारोबार शहर कोतवली के बीच मे एक निजी होटल में चल रहा था  इसी सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, वही मिली सूचना आरोपियों कि धरपकड़ के लिए होटल में एसटीएफ द्वारा दबिश दी गई तो पुलिस ने मौके से 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। मामले में  पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे पुलिस को आरोपियों के पास से लाखों के हिसाब के रजिस्टर एक एलईडी टीवी और कहीं दस्तावेज हाथ लगे हैं। 


एसटीएफ के अनुसार आरोपी आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी के  कार्य को अंजाम देते थे एस टी एफ ने देर रात जनपद के कोतवली क्षेत्र के निजी होटल से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी  ₹300000 प्रतिमाह लीज पर होटल लेकर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार को अंजाम देते थे। चारो आरोपी बेहद ही शातिर है और पहले भी कई बार क्रिकेट पर सट्टे का कारोबार करते हुए पकड़े जा चुके है। वही मामले में अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लगातार जांच की जा रही है किस तरह से यह लोग कार्य को अंजाम देते थे सिलसिलेवार तरीके से इसकी तफ्तीश की जा रही है।