अब कोई धोखेबाज एटीएम से आसानी से पैसे नही निकाल पायेगा SBI सुरक्षा के तौर पर दे रहा है अपने ग्राहकों को एटीएम में ओटीपी की सुविधा

एसबीआई में खाताधारकों के लिए अब बैंक ने सुरक्षा के नए आयाम तय किये है। अब एटीएम से आपका पैसा कोई और निकाल ही नही पायेगा। जी हाँ एसबीआई ने एटीएम से दस हज़ार या इससे ज़्यादा रकम को निकालने के लिए ओटीपी आधारित सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराने के निर्णय लिया है, ताकि ग्राहको का पैसा अब कोई और किसी भी ट्रिक से या जालसाजी से ना निकाल पाए। ओटीपी आपके मोबाइल फोन पर आएगा और जब तक आप उस ओटीपी को एटीएम ने नही डालेंगे तब तक आपका पैसा बाहर नही आएगा। ये सुविधा फ़िलहाल एसबीआई ने ही अपने ग्राहकों के लिए शुरू की है जो 18 सितंबर से 24x7 लागू कर दी जाएगी।
पिछले कुछ सालों में एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसके मामले बस थानों तक ही सीमित रहे कई मामलों में ग्राहको को उनका पैसा वापस तक नही मिल सका, ऐसे में एसबीआई की ये पहल ग्राहको को एक बड़ी राहत देने वाली साबित होगी। ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आपके बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही आएगा जिसे एटीएम की स्क्रीन पर आपको कार्ड एंटर करने के बाद डालना होगा, इसका बड़ा फायदा ये भी है कि एटीएम मशीन में मां लीजिये किसी धोखेबाज ने कोई डिवाइस लगाई भी होगी तो वो आपका ओटीपी भले ही देख ले लेकिन बाद में वो ओटीपी किसी के भी काम नही आने वाला क्योंकि अगली निकासी के लिए एटीएम में दोबारा ओटीपी डालना होगा जो फिर से आपके मोबाइल पर आएगा इससे एटीएम में होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा।