तुमसे ना हो पायेगा दारोगा जी...! तुम बस चालान काटो? जब लव जिहाद के मामले में कार्यवाही न होने पर चढ़ा विधायक का पारा, थाने पहुंचकर लगाई लताड़

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस द्वारा हिलाहवाली बरतने पर विधायक शिव अरोरा का पारा चढ़ गया और वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। इस दौरान विधायक अरोरा ने फटकार लगाते हुए कहा कि ‘तुमसे ना होगा दारोगा जी... तुम बस चालान काटो’। इस दौरान उन्होंने दरोगाओं को अब तक कोई कार्यवाही ना करने पर जमकर खरी खोटी सुनाई।
जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से एक समुदाय विशेष का युवक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाना पुलिस से शिकाय की, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो विधायक शिव अरोरा अपने समर्थकों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचे। थाने में तैनात दरोगाओं को विधायक ने खरी खोटी सुनाई। उसके बाद मामले की विवेचना कर रहे दरोगा को मौके पर बुलाया गया।
विधायक ने दरोगा गणेश पांडे को भी जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि यह पुलिस के मुंह पर तमाचा है और शर्म की बात है कि एक विशेष समुदाय का युवक हिंदूधर्म की नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ भाग ले जाता है और ट्रेन में उसके साथ वीडियो फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है, लेकिन शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। उल्टा पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार को ही धमकाने का काम किया जाता है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रांजिट कैंप थाने के पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। इस संबंध में विधायक ने जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा से फोन पर बात करते हुए पूरी घटना से अवगत कराया, जिस पर एसएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।