Good Morning India: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर इस्कॉन ने जताई चिंता! पीएम मोदी का कुवैत में गर्मजोशी से किया गया स्वागत,43 साल बाद आया ऐतिहासिक लम्हा,कुछ और बड़ी खबरों व जानकारियों के लिए अभी लिंक क्लिक करें...
Good Morning,नमस्कार,शुभ-प्रभात दोस्तो ! एक बार फिर आज की नई सुबह के साथ आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आपके साथ मैं हूँ तपस विश्वास। आईए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख हैड्लाइन्स और खबरों पर......
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर इस्कॉन ने जताई चिंता,अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की उठाई मांग की
इस्कॉन संस्था के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर गौरांग दास ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार को नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से हिंदू मंदिरों की रक्षा करने का भी अनुरोध किया।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
पीएम मोदी का कुवैत में गर्मजोशी से किया गया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनी यात्रा पर कुवैत पहुंचने पर बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने यह पहुंचते ही सबसे पहले 101 वर्ष के पूर्व नौकरशाह मंगल सैन हांडा से मिलने का वादा निभाया। उन्होंने रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले अब्दुललतीफ अलनेसेफ और अरबी में इनका अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन से भी मुलाकात की। पीएम मोदी के कुवैत दौरे से वहां रह रहे भारतीय काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुए केएल राहुल,मंगानी पड़ी मेडिकल असिस्टेंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को शनिवार को मेलबर्न में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई और फिजियो ने उनका इलाज किया। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। यहीं पर अभ्यास करते हुए राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी और उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई। चोट की गंभीरता पर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने मेडिकल असिस्टेंस क्यों मांगी।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
इस साल 2024 उत्तराखंड में हुई ये बड़ी वारदातें, घटनाओं से सुर्खियां में बना रहा प्रदेश
उत्तराखंड में ऐसी बड़ी घटनाएं हुई घटित,जिन्होंने मानवता को ही खड़ा कर दिया कटघरे में
जल्द नए साल का आगाज होने वाला है और साल 2024 समाप्त होने वाला है। इस साल प्रदेश में कई तमाम आपराधिक घटनाएं घटी, जो प्रदेश में सुर्खियों में बनी रही। कई घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया तो कई घटनाएं पुलिस जांच में दबी की दबी रह गई। प्रदेश के कुछ ऐसी आपराधिक घटनाओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो साल 2024 में सुर्खियां में रही।
आईएसबीटी नाबालिग रेप केस,दरोगा की बेटी की हत्या,पहली बार गए गुप्ता बंधू गए जेल,देहरादून में नाले में मिले तीन शव,पैसे के लिए दोस्त की हत्या,ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी की हत्या,हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती,नानकमत्ता गुरुद्वारा के गुरुद्वारा प्रमुख की हत्या,हरिद्वार जिम ट्रेनर की मौत,हरिद्वार जेल से हुए अपराधी फरार,डबल मर्डर में मचा हड़कंप,रुद्रपुर नर्स की रेप के बाद हत्या
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
आंबेडकर के अपमान के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन का एलान, हर जिले में निकालेगी विरोध मार्च
कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और माफी की मांग को लेकर पहले चरण के आंदोलन की घोषणा करते हुए दो टूक कहा है कि अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एफआइआर दर्ज किए जाने के बावजूद पार्टी अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेगी। आंदोलन के पहले चरण में कांग्रेस के प्रमुख नेता, सांसद और प्रदेश अध्यक्ष देश के करीब 150 शहरों में 22-23 दिसंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर आंबेडकर की विरासत का स्मरण कराने के साथ ही अपमानजनक टिप्पणी के लिए अमित शाह के इस्तीफे के लिए आवाज बुलंद करेंगे।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
बांग्लादेश की यूनुस सरकार का गंभीर आरोप! कहा-लोगों को जबरन गायब करने के पीछे भारत का हाथ
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली अंतरिम सरकार का एक और भारत विरोधी चेहरा सामने आया है। अंतरिम सरकार की ओर से गठित एक जांच आयोग ने आरोप लगाया है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के दौरान लोगों को जबरन गायब करने की घटनाओं के पीछे भारत का हाथ है। सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संस्था ने जबरन गायब किए जाने पर जांच आयोग के हवाले से कहा कि लोगों को गायब किए जाने में भारत की संलिप्तता सार्वजनिक रिकॉर्ड का मामला है।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
ठंड ने जमाया कश्मीर, दिल्ली-हिमाचल में बारिश के आसार, यूपी के कई जिलों में छाया कोहरा
पहाड़ी राज्यों में ठंड के साथ गलन तेजी से बढ़ रही है। कश्मीर में सर्दियों के सबसे सर्द मौसम कहे जाने वाले 40 दिन के 'चिल्ले कलां' की शुरुआत शनिवार को कड़ाके की ठंड के साथ हो गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में 23 व 24 दिसंबर को वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
ब्राजील में भीषण सड़क हादसा! ट्रक और यात्री बस की भिड़ंत में 38 लोगों की मौत,कई घायल
ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार सुबह एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य के लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद 13 अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री के सवार होने की बात बताई जा रही है।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
छात्रों ने अपने ही स्कूलों में भेजा बम की धमकी भरा मेल,लेकिन इनका अपराधियों से कोई नाता नहीं
राजधानी दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल आ रहे हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि दिल्ली के कुछ स्कूलों में उसी स्कूल के छात्रों ने बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा। रोहिणी सेक्टर 13 स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल सहित तीन स्कूलों में भेजे गए ई-मेल की जांच में पता चला कि स्कूल के छात्रों ने ही धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। 29 नवंबर को प्रशांत विहार स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में आए धमकी भरे ई-मेल की रोहिणी जिला साइबर सेल ने जांच की। पुलिस ने इसी स्कूल के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र और उसकी बहन से पूछताछ की।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
चेली ने चली चाल या गुरु ने की गड़बड़: शिष्या का महंत पर दुष्कर्म का आरोप,बाबा बोले- आश्रम पर चाहती है कब्जा
उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में एक आश्रम के 89 वर्षीय महंत पर उनकी पूर्व 51 वर्षीय शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसी साल अप्रैल की इस घटना की एफआईआर 13 दिसंबर को दर्ज करवाई गई है। मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
उत्तरप्रदेश के 1331 केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज, सभी 75 जिलों में 576154 अभ्यर्थी पंजीकृत
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 रविवार को उत्तरप्रदेश के 1331 केंद्रों पर होगी। पहली बार यह सभी 75 जिलों में होने जा रही है। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। पहले सत्र में सामान्य अध्ययन व दूसरे सत्र में सीसैट का पेपर होगा।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
उत्तराखंड: नए साल में होगा चारधाम यात्रा प्राधिकरण का गठन, पंजीकरण के लिए टेक्नोलॉजी का होगा बेहतर इस्तेमाल
चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए नये साल में यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को 30 जनवरी 2025 तक प्राधिकरण के गठन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में अवस्थापना विकास को देखते हुए धारण क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
महाकुंभ में उठेगा धर्म संसद के विरुद्ध हुई अभद्रता का मामला! यति ने फिर लिखा सीएम को रक्त-पत्र
धर्म संसद में प्रशासनिक अमले की ओर से पहले दिन की गई कार्रवाई के बाद भी संतों का तीसरे दिन हुंकार अखाड़े में गूंजा। सभी ने धर्म संसद को लेकर की गई कार्रवाई को अभद्रता बताया। कहा कि यह पूरा प्रकरण अब प्रयागराज के महाकुंभ में उठेगा। वहीं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने फिर से रक्त निकालकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और प्रशासनिक कार्रवाई के प्रति आक्रोश जताया।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
75 साल पहले 22 दिसंबर की आधी रात विवादित परिसर में प्रकट हुए थे रामलला,स्मृति पर्व आज
भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर में विराजमान हुए एक वर्ष होने को है। सुदीर्घ संघर्ष की इस सुखद परिणति तक पहुंचने का अपना इतिहास है। इस महायात्रा का सबसे महत्वपूर्ण प्रसंग 1949 में 22/23 दिसंबर की रात घटित हुआ जब विवादित परिसर में रामलला प्रकट हुए। रामलला का यह प्राकट्य राममंदिर आंदोलन का अहम पड़ाव रहा। तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट गुरुदत्त सिंह की साहसिक और ऐतिहासिक भूमिका इस प्रसंग में अविस्मरणीय है।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
पश्चिम अफ्रीका के मध्य माली में संदिग्ध जिहादी हमला, 20 लोगों की नृशंस हत्या; गांवों में आगजनी
पश्चिम अफ्रीका के माली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां संदिग्ध जिहादियों ने शुक्रवार को माली के उग्रवाद प्रभावित मोप्ती क्षेत्र के गांवों पर हमला किया, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए। सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने दिन और शाम को बांदीगरा क्षेत्र के छह गांवों में लूटपाट की और उन्हें आग के हवाले कर दिया।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा! 43 साल बाद आया ऐतिहासिक लम्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज कुवैत पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के कुवैत पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह दिखा। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने स्वयं कुवैत दौरे की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
संध्या थिएटर हादसा: अल्लू अर्जुन ने मांगी माफी, बोले- एक घटना ने मुझे बदनाम कर दिया
तेलंगाना के हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' के पेड प्रीव्यू के दौरान हुई दुखद घटना पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने बड़ा बयान दिया है। एक्टर ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, उनके चरित्र को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवार से माफी मांगी। वही ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना के बारे में विधानसभा में एक कड़ा बयान दिया। उन्होंने इसमें शामिल एक्टर की गैर जिम्मेदारी की आलोचना की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक,किसानों ने खेतों में जाना छोड़ा,वन विभाग पर उपेक्षा का आरोप
हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में बीते कुछ समय से गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। गुलदार के डर से कारण किसान अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं. ग्रामीण कई बार वन क्षेत्राधिकारी से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। आखिर में ग्रामीण परेशान होकर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुड़की पहुंचे और धरना दिया।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
मसूरी लंढौर मेले में पहाड़ी खाने की धूम, खुशबू से महक उठी वादियां, लुत्फ उठा रहे सैलानी
मसूरी में छावनी परिषद के तत्वाधान में ग्रीन लाइफ के सहयोग से आयोजित लंढौर मेले का शुभारंभ हो गया है। मेले में देशी-विदेशी पर्यटकों ने पहाड़ी खाने का लुत्फ उठाया। मेले में पहाड़ी खाने के स्टॉल लगे थे, जिसमें पहाड़ी दाल के पकौड़े और पहाड़ी खाने की थाली आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा उत्तराखंडी हस्तशिल्प के स्टॉल पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर रोकने के लिए बड़ा एक्शन, आड़े जलाने पर लगाई रोक
उत्तराखंड में अब ग्रामीणों को खेतों की साफ सफाई के रूप में आड़ा जलाने की परंपरा छोड़नी होगी। वन विभाग ने एक तरफ आड़ा (बुवाई से पहले खेत की सफाई के दौरान मिली झाड़ी व अन्य) जलाने की परंपरा को समयबद्ध करने के निर्देश दिए हैं तो प्रमुख सचिव वन ने 31 मार्च के बाद इसे पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाने के लिए कहा है। वन विभाग द्वारा यह कदम फॉरेस्ट फायर की घटनाओं को लेकर उठाया जा रहा है। ताकि वनाग्नि की घटनाओं को कम किया जा सके।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
बाघ ने 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हाथी की चली गई जान, उत्तराखंड के बिजरानी पर्यटन जोन की घटना
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक वयस्क हाथी का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट के डायरेक्टर साकेत बडोला, डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा और सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं जब जांच की गई तो पता चला कि हाथी के पीछे पिछले 3 दिनों से लगातार एक बाघ घूम रहा था, जिससे प्रतीत हो रहा है कि हाथी की मौत भागते-भागते थककर हुई है।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
उत्तराखंड में चीन बॉर्डर के पास भयानक भूस्खलन! पिथौरागढ़ का खौफनाक वीडियो आया सामने
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। भूस्खलन की घटना तवाघाट इलाके में हुई है। वीडियो में भूस्खलन के बाद उठा धूल का गुबार साफ दिख रहा है। भूस्खलन की घटना बीते शुक्रवार 20 दिसंबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तवाघाट इलाके में नेशनल हाईवे पर काम चल रहा था, तभी अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे चंद सेकेंड में पूरी पहाड़ी दरक गई और चारों तरफ धूल का गुबार हो गया।
आवाज 24x7............ आवाज 24x7
प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा उत्तराखंड का पंडाल! दिखेगी समृद्ध संस्कृति की झलक
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ- 2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड को सेक्टर- 7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फिट भूमि निःशुल्क आवंटित कर दी है। जिस भूमि पर उत्तराखंड का पंडाल सजेगा। साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। प्रयागराज में भूमि आवंटन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।