Awaaz24x7-government

वाह कोतवाल साहबः वर्दी पहनकर भाजपा नेता का स्वागत! फूलों का गुलदस्ता और चेहरे की रौनक, वायरल तस्वीर ने महकमे में मचाई उथल-पुथल! जांच के आदेश

Wow, Police Inspector: A BJP leader was welcomed in uniform! A bouquet of flowers and a glowing face. The viral photo has caused uproar within the department! An investigation has been ordered.

बागेश्वर। यूं तो उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस अक्सर चर्चाओं में रहती है, लेकिन हाल ही में बागेश्वर से सामने आई एक तस्वीर ने पुलिस महकमे में बड़ी उथल-पुथल मचाई हुई है। दरअसल, भाजपा का प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचे कुंदन सिंह परिहार का न केवल भाजपाईयों ने स्वागत किया, बल्कि कोतवाल साहब और आरक्षी भी नेता जी का स्वागत करने पहुंच गए और बुकें भेंट करते हुए एक तस्वीर भी खिंचवा ली। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल तस्वीर को लेकर जहां सियासत गरमाई हुई है, वहीं लोग सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि कोतवाल कैलाश नेगी और आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी नेता जी स्वागत कर रहे हैं। अब वर्दी पहनकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री का स्वागत करने वाली फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। मामला एसपी तक पहुंचा तो विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए।

खबरों के मुताबिक बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद परिहार जिले में पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने ग्वालदम से लेकर बागेश्वर पहुंचने तक उनका फूल माला पहनाकर ओर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उनके स्वागत में कार्यकताओं की भीड़ उमड़ी। भीड़ में यातायात बाधित न हो इसके लिए वहां पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया था। लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालने में वहां तैनात कोतवाल नेगी और पुलिस जवान ने फूलों का गुलस्ता देकर महामंत्री का स्वागत करते हुए फोटा खिंचवा ली। जिसके बाद फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। लोगों ने वर्दी में भाजपा महामंत्री के स्वागत करने की इस फोटो पर जमकर कमेंट लिखे। एक यूजर ने लिखा कि बागेश्वर पुलिस ने भाजपा महामंत्री के स्वागत में पोस्टर लगाने चाहिए थे। एक यूजर ने लिखा कि जिसके हाथ में गुलस्ता, उसके आगे सब झुकता। एक यूजर ने पुलिस की इस फोटो को कालनेमि का नाम देते हुए लिखा आंखों पर काला चश्मा और चेहरे पर धन्य-धन्य हो जाने का भाव। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर तमाम सवाल उठ रहे हैं।