Awaaz24x7-government

हाल-ए-मौसमः बढ़ने वाला है सर्दी का सितम! कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, उत्तराखंड में भी जल्द बिगड़ेगा मिजाज

Weather conditions: The severity of winter is about to increase! Cold wave alerts have been issued in several states, and Uttarakhand will soon experience a worsening weather.

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है और लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 6 व 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। 6 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी तापमान काफी नीचे जा सकता है। वहीं उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 8 दिसंबर तक, हिमाचल प्रदेश में 7 दिसंबर तक और उत्तराखंड में 8 दिसंबर तक मौसम बदल सकता है। वहीं दक्षिण भारत में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकाल में आज 6 दिसंबर को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।