Awaaz24x7-government

जब अचानक थाने पहुंच गए सीएम धामी! अव्यवस्था और लापरवाही पर गिरी गाज, एसएचओ को किया गया लाइन हाजिर

When CM Dhami suddenly arrived at the police station, the SHO was reprimanded for negligence and disorder.

देहरादून। शहर की कानून व्यवस्था परखने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक डालनवाला पुलिस थाने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने थाने का औचक निरीक्षण किया और लापरवाही मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। सीएम धामी ने सफाई की बदहाल व्यवस्था और एसएचओ मनोज मैनवाल को बहुत देर तक नदारद पाने पर लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया। मैनवाल सीएम के आने की सूचना मिलने के बावजूद बहुत देर से थाने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने थाने के रजिस्टर भी खंगाल लिए। वहां मौजूद आम लोगों से बातचीत की। उनकी शिकायतों को सुना। सीएम ने थाने के कारागार (लॉकअप) में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह से तत्काल समुचित साफ सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने उनके निर्देश पर तुरंत एसएचओ मैनवाल को लाइन हाजिर कर दिया। दरअसल सीएम विभिन्न सरकारी बैठकों से निपटने के बाद अचानक डालनवाला थाने पहुंच गए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, एफआईआर रजिस्टर और ड्यूटी चार्ट का गहन निरीक्षण किया। लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। थाने में मौजूद फरियादियों से भी बातचीत की। इस दौरान चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था और सत्यापन अभियान में ढिलाई पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने एसएसपी को विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जिम्मेदारी तय करने को कहा है।