ये कैसी ख़ुशी: चलती फिल्म के दौरान सलमान के फैंस ने थिएटर में फोड़े पटाखे! जान बचाते लोग!

What kind of happiness is this: Salman's fans burst firecrackers in the theater during the movie! People saving lives!

महाराष्ट्र। जहां एक ओर दिवाली में लोगों ने घरों में दिए से घर रोशन कर दिवाली पर्व को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया। वहीं दूसरी तरफ दिवाली के मौके पर देशभर में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज किया गया। वहीं सिनेमाघर में घटी एक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, थिएटर में चलती फिल्म के दौरान अंदर ही पटाखे और अनार बम जलाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://fb.watch/ohDlc2XiQA/

वीडियो महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव का बताया जा रहा है, जहां मोहन सिनेमा के अंदर बीच शो में कुछ फैंस ने पटाखे फोड़े। अचानक पटाखे फोड़े जाने की वजह से बाकी लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है और उनपर कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ मालेगांव में ही नहीं, सलमान खान के फैंस ने देश भर के कई अन्य सिनेमाघरों में रॉकेट और पटाखे फोड़े हैं।