उत्तराखण्ड में फिर बदला मौसम का मिजाज! बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather patterns changed again in Uttarakhand! Snowfall on high peaks of Badrinath Dham, alert of heavy rain in many districts

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। आज प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। बता दें कि यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, क्षेत्र में कल शाम से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों मूसलाधार बारिश से प्रदेशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। इस दौरान चंपावत समेत कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई थी। जिससे खासा नुकसान पहुंचा था। वहीं एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम के मिजाज को देखते हुए जहां प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है, वहीं लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।