विराट कोहली का जन्मदिन आज! 82 शतक, 27 हजार से ज्यादा रन और 3 आईसीसी ट्राफी, बीसीसीआई ने खास अंदाज में मनाया बर्थडे

Virat Kohli's birthday is today! 82 centuries, over 27,000 runs, and 3 ICC trophies, the BCCI celebrated his birthday in a special way.

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज 5 नवंबर को 37 साल के हो गए हैं। इस दौरान प्रशंसक उनका जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली का नाम भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। विराट कोहली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 550 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इस करियर में कोहली के नाम 82 शतक हैं। विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वहीं कोहली से आगे दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 100 शतक लगा चुके हैं। आज विराट कोहली के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें विराट के क्रिकेटिंग करियर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। विराट अपने क्रिकेटिंग करियर में अब तक 553 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें कोहली ने 27,673 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर में 82 शतक और 144 अर्धशतक लगाए हैं।

विराट ने क्रिकेट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं। विराट ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने नाबाद 254 रनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में 305 मैच खेल चुके हैं और अभी भी ओडीआई खेल रहे हैं। विराट इन 305 मैचों में 14,255 रन बना चुके हैं, जिसमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में कोहली की औसत 57.71 की है। कोहली ने ओडीआई में बेस्ट स्कोर 183 रन है। विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 125 मैच खेले हैं, जिसमें 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए हैं। विराट ने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है। विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल करियर में तीन आईसीसी ट्रॉफी हैं। विराट आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013, आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं।