बारिश का खललः रद्द हुआ गाबा टी-20! टीम इंडिया ने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज
नई दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शनिवार को ब्रिस्बेन के द गाबा में हुआ। लेकिन बारिश के चलते ये मुकबाला बेनतीजा रहा। मैच में भारत ने 4.5 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए थे, जिसके बाद भारी बारिश और बिजली चमकने के चलते खेल आगे नहीं हो पाया। मुकाबले के रद्द होने के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली। दोनों टीमों के बीच कैनबरा टी20 मैच भी बारिश के चलते धुल गया था। फिर ऑस्ट्रेलिया ने मेलर्बन टी20 मैच को 4 विकेट से जीता। भारतीय टीम ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए होबार्ट (5 विकेट) और गोल्ड कोस्ट (48 रन) टी20 मैच में कंगारू टीम को पराजित किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है, ये सिलसिला इस बार भी बरकरार रहा। बता दें कि भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को एकतरफा 48 रनों से अपने नाम किया था, जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का विदेश सरजमीं पर ये आखिरी टी20 मैच भी था,अब वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 2 और टी20 सीरीज खेलनी हैए जिसमें दोनों ही घर पर हैं।