Awaaz24x7-government

नैनीतालः जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए घटनाक्रम का मामला! हाईकोर्ट ने अधिकारियों की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

Nainital: The High Court questions the officials' report on the events that took place during the District Panchayat President and Vice President elections.

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान 14 अगस्त को हुई घटना, पांच सदस्यों के कथित अपहरण को लेकर स्वतः संज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। पूर्व के आदेश पर आज जांच अधिकारियों द्वारा मामले की सील बंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। कोर्ट ने जांच अधिकारियों की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए 28 नवंबर तक सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 28 नवंबर की तिथि नियत की है। आज हुई सुनवाई पर सरकार व मामले की जांच कर रहे चार आईओ कोर्ट में पेश हुए। उनके द्वारा कहा गया कि मामले की जांच चल रही है। उनके द्वारा घटना के दिन के चार मुकदमे दर्ज किए हैं। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बीते 14 अगस्त को कोर्ट ने नैनीताल के जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान उनके सदस्यों का अपहरण करने के मामले में कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिए जाने पर सुनवाई की थी। साथ में कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा था कि मामले की स्वत्रंत जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करें। जो अभी तक पेश नहीं की गई। जबकि चुनाव हुए ढाई माह का समय बीत चुका है।