Awaaz24x7-government

बागेश्वरः बैजनाथ में हैली सेवा बनी सहारा! मरीजों से लेकर पर्यटकों तक, सबको मिल रही सुविधा

Bageshwar: Helicopter service is a lifeline in Baijnath! From patients to tourists, everyone is benefiting.

बागेश्वर। जनपद के बैजनाथ क्षेत्र में शुरू की गई हेली सेवा अब न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण बन चुकी है, बल्कि यह बीमारों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। इस सेवा के माध्यम से बैजनाथ से दो राउंड हल्द्वानी व दो राउंड देहरादून तक संचालित किए जा रहे हैं, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में मरीजों को हायर सेंटर तक तेजी से पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को समय की भारी बचत हो रही है। पहले बीमारों को सड़क मार्ग से ले जाने में घंटों लग जाते थे, जिससे कई बार गंभीर मरीजों की स्थिति बिगड़ जाती थी। अब इस सेवा के कारण आपात स्थितियों में महज कुछ मिनटों में हल्द्वानी या देहरादून तक पहुंचना संभव हो गया है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इस हेली सेवा ने न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया है, बल्कि व्यापारिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए होने वाली देरी को भी समाप्त कर दिया है। पर्यटन के लिहाज से भी यह पहल बागेश्वर जनपद को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध हो रही है।