उत्तराखण्डः आपदा में घायल हुई महिला! सड़क बंद होने के चलते अस्पताल पहुंचने में आई परेशानी, सीएम धामी ने भेजा हेलीकॉप्टर

Uttarakhand: Woman injured in disaster! Difficulty in reaching hospital due to road closure, CM Dhami sent helicopter

चंपावत। जनपद में लगातार दो दिन हुई मूसलाधार बारिश ने खूब हाहाकार मचाया है। इस दौरान चंपावत में बादल फटने की घटना से खासा जानमाल का नुकसान पहुंचा है। आपदा में लोहाघाट के ग्राम फाफर की महिला गीता देवी पत्नी डूंगर सिंह जख्मी हो गयी और उनका हाथ बुरी तरह कट गया। आपदा के चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए, जिसके चलते घायल गीता को अस्पताल पहुंचाने में खासी दिक्कतें आ रही थी। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला को त्वरित व बेहतर उपचार के निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासन द्वारा महिला को सर्किट हाउस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से इमरजेंसी इवेकेशन अंतर्गत एयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। महिला को शनिवार अपराह्न सर्किट हाउस हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश को ले जाया गया। वहीं महिला के परिजनों व क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुसीबत की घड़ी में मदद के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया।