उत्तराखण्डः केन्द्रीय मंत्री रिजिजू पहुंचे देहरादून! स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में की शिरकत, देश को दिया सकारात्मक संदेश

Uttarakhand: Union Minister Rijiju reached Dehradun! Participated in Swachh Bharat Diwas programme, gave positive message to the country

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे हो गए हैं। स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज बुधवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छ भारत की पिछले एक दशक की स्वच्छता उपलब्धियों को लेकर इस राष्ट्रव्यापी अभियान की सराहना करते हुए सभी लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता ने एक बार फिर देश को स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट किया है। गांधी पार्क में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन है आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन है। उत्तराखंड में आज शहीद दिवस भी है और उत्तराखंड में वह हमेशा आते रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने राजधानी देहरादून से पूरे देश के लिए स्वच्छता को लेकर एक सकारात्मक संदेश भी दिया है।