Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा! तस्करों को पकड़ने जा रहे वन कर्मचारी की दुर्घटना में मौत, पसरा मातम

Uttarakhand: Tragic road accident in Ramnagar! Forest employee trying to apprehend smugglers dies in accident, mourning ensues.

रामनगर। रामनगर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां नेशनल हाईवे 309 पर पिरूमदारा के पास आज शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 35 वर्षीय वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह लगभग 3 बजे हुआ। इस दौरान वन विभाग का बोलेरो वाहन और अर्टिगा कार आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जाता है कि मृतक मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट मूल रूप से रामनगर के चिलकिया क्षेत्र के रहने वाले थे। वो वन विभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। आज तड़के उन्हें आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करों की गतिविधि की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह रामनगर से हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए बुलेरो वाहन लेकर निकले थे। इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अर्टिगा कार में सवार तीन लोग सुशीला देवी निवासी पौड़ी गढ़वाल, आनंद बल्लभ जोशी, निवासी इंद्रपुरम, गाज़ियाबाद और धर्मेंद्र सिंह निवासी थलीसैण, पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सुशीला देवी और आनंद बल्लभ जोशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं धर्मेंद्र सिंह को हल्की चोटें आई थीं, उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद स्वयं बाहर उपचार के लिए जाने का निर्णय लिया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी।