उत्तराखंड: एक सच ये भी! जातपात, छुआछूत और बलात्कार पर आधारित पॉकेट फिल्म विनयम स्वाहा हुई रिलीज!

अक्षय गंधारी द्वारा लिखित और निर्देशित एम. वी. सिंह द्वारा निर्मित पॉकेट फिल्म विनयम स्वाहा यूट्यूब पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी बलात्कार,जातपात,छुआछूत और लचर कानून व्यवस्था पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह समाज में निम्न जाति उच्च जाति में भेदभाव किया जाता है,और प्रेम में बाधा बनता है। इतना ही नहीं जातपात की रंजिश के चलते कैसे निर्दोष युवक को झूठे बलात्कार के आरोप में फंसा दिया जाता है। फिल्म की पटकथा आज के परिवेश को दर्शाती है,जब देश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आती हैं और देशभर में आक्रोश व्याप्त हो जाता है। इन घटनाओं में कई घटनाएं ऐसी भी होती है जिनमे बलात्कार असल में किसी और ने किया होता है और पुलिस किसी और को पकड़ लेती है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके है,जो बाद में खुलते हैं और पता चलता है कि असली बलात्कारी तो खुलेआम घूम रहा था और जेल में कोई निर्दोष बंद कर दिया गया था।
फिल्म में मुख्य भूमिका खुल्लर विनय की रोहित वर्मा ने निभाई है, वही विनय की प्रेमिका रानो की भूमिका प्रियंका सिंह ने निभाई है। ढालना कल्लन का किरदार रजनीश ने निभाया है।
महंत की भूमिका लीलाधर ने, रानो के पिता, राजेश आर्य, बब्लू उजीत बच्चा, अभिषेक अन्ना इंस्पेक्टर की भूमिका विक्रम ने निभाई है। फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर सुजीत चौहान है और मुख्य सहायक निदेशक दीपक प्रकाश हैं। वही सहायक निदेशक उपेन्द्र सिंह अभिनय चौधरी, फोटोग्राफी निदेशक आकाश तिवारी राजेश कुमार, सहायक कैमरामैन अंशू श्रीवास्तव, एवी राकेश पटेल, कैमरा सीवी मनोरंजन, कैमरा प्रभारी रवि दुबे, संपादक रियाज़ शेख, सहायक संपादक हार्दिक पटेल और इस्तेखार खान, ट्रेलर संपादक निखिल, प्रोडक्शन डिजाइनर जिशान शेख, संगीतकार ANIQUE MUSIC, बैकग्राउंड म्यूजिक भानु सिंह, गायक ANIQUE MUSIC, Foley ANIQUE MUSIC का है।