Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः भगवान वाल्मीकि को अपशब्द कहे जाने पर भड़का वाल्मीकि समाज! हल्द्वानी कोतवाली में किया प्रदर्शन, समाचार पोर्टल के संपादक की गिरफ्तारी की उठी मांग

Uttarakhand: The Valmiki community is enraged by the use of abusive language against Lord Valmiki. They protest at the Haldwani police station, demanding the arrest of the editor of a news portal.

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के मौके पर सभी वाल्मीकि समाज के लोग कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान गुस्साए लोग एक समाचार पोर्टल के संपादक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि एक समाचार पोर्टल के माध्यम से भगवान वाल्मीकि को लेकर अपशब्द लिखा गया है, जिसमें भगवान वाल्मीकि को डाकू जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया, जबकि भगवान वाल्मीकि को सभी धर्म के लोग मानते हैं। गुस्साए लोगों ने समाचार पोर्टल के खिलाफ प्रदर्शन कर संपादक की गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित लोगों का कहना था कि इस मामले में वह किसी भी कीमत पर समझौता नही करेंगे। इस दौरान गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की और आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।