Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः पर्यटन सीजन का औपचारिक आगाज! कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन खुला, उमड़े सैलानी

 Uttarakhand: The tourist season officially begins! Corbett National Park's Bijrani Zone opens for tourists, drawing a large influx of visitors.

रामनगर। विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसी के साथ आज से पर्यटन सीजन का औपचारिक आगाज हो गया है। मानसून सत्र के बाद आज बुधवार सुबह 6 बजे बिजरानी पर्यटन जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। इस दौरान देश-विदेश से आए सैलानियों की भीड़ जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए उत्साहित दिखी। कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन को पारंपरिक तरीके से खोला गया। इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, रेंज अधिकारी नवीन पांडे, वनकर्मी और क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट मौजूद रहे। सभी ने रिबन काटकर और पर्यटकों से भरी जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिए रवाना किया। बता दें कि बिजरानी जोन हर साल मानसून से पहले यानी 30 जून को पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया जाता है। इस अवधि में क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ़ जाने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है। हर वर्ष 15 अक्टूबर से जब मौसम साफ हो जाता है, तो कॉर्बेट और उसके आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में नया सीजन शुरू कर दिया जाता है।