Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः गर्जिया देवी मंदिर में गजराज की कदमताल! 40 सीढ़ियां चढ़कर परिसर में मचाया उत्पात, सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो

Uttarakhand: The elephant's footsteps at the Garjiya Devi Temple! Climbing 40 stairs, it wreaks havoc in the temple complex, captured on CCTV.

रामनगर। रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख-सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां जंगल से भटक कर आया एक जंगली हाथी मंदिर परिसर तक पहुंच गया। हैरानी की बात ये है कि हाथी ने मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 40 सीढ़ियां चढ़ीं। इसके बाद उसने करीब दो घंटे तक मंदिर में उत्पात मचाया। मंदिर के पुजारी के अनुसार देर रात लगभग एक बजे के आसपास हाथी मंदिर परिसर की ओर आया। शुरुआत में स्थानीय लोगों को यह लगा कि शायद कोई बड़ा जानवर नीचे पुल के पास घूम रहा है। कुछ ही देर में हाथी मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि हाथी ने मंदिर परिसर में रखे फूल प्रसाद और अन्य सामग्री को तहस-नहस कर दिया। साथ ही मंदिर के पास बनी अस्थायी दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। ये पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि हाथी कैसे धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक पहुंचता है। उसके कुछ देर बाद वह नीचे लौट जाता है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हाथी लगभग दो घंटे तक परिसर में मौजूद रहा। जब उसने उत्पात मचाना शुरू किया, तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया हाल के दिनों में गर्जिया मंदिर के आसपास हाथियों की आवाजाही बढ़ी है। यह इलाका कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटा हुआ है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि रात के समय मंदिर क्षेत्र में आवाजाही से बचें। जंगली जानवरों के प्रति सतर्क रहें। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।