Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः विधि-विधान के साथ खुले पवित्रधाम हेमकुंड साहिब के कपाट! जो बोले सो निहाल के जयकारे गूंजे, पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

Uttarakhand: The doors of the holy place Hemkund Sahib opened according to law! The chants of Jo Bole So Nihal echoed, the devotees bowed down under the leadership of Panch Pyaar

देहरादून। पवित्रधाम हेमकुंड साहिब के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। आज शनिवार सुबह तय समयानुसार विधि-विधान के साथ कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान पंज प्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ गोविंदघाट गुरुद्वारे से 1800 श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया रवाना हुआ था और शनिवार सुबह कपाट खोलने के पावन अवसर के साक्षी बने। वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना है। इससे पहले को गोविंदघाट गुरुद्वारे में पंजाब से आए मोगा सतनाम पूर्व फौजियों के बैंड बाजों की धुन के साथ पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था घांघरिया के लिए रवाना हुआ था। वहीं भारी बर्फ होने के कारण इस बार यात्रा में 60 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु और बच्चों को आने की अनुमति नहीं है। एक दिन में हेमकुंड साहिब जाने के लिए सिर्फ ढाई हजार यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी।