उत्तराखण्डः एसएसबी को मिली बड़ी सफलता! भारत-नेपाल सीमा पर 40 कारतूस के साथ दो लोग गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

Uttarakhand: SSB got big success! Two people arrested with 40 cartridges on India-Nepal border, police busy investigating criminal history

बनबसा। बनबसा से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एसएसबी ने चेकिंग के दौरान दो लोगों के पास से 40 अवैध बंदूक के कारतूस बरामद किए हैं। वहीं एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की। इस दौरान अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल के पास से 40 बंदूक की कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। एसएसबी टीम में निरीक्षक आरती बुनकर, मुख्य आरक्षी संजीत सिंह बाली, आरक्षी राम सिंह नुवाद व नेहा गुप्ता शामिल रहे।