भीषण अग्निकाण्डः उत्तरकाशी के हर्षिल बाजार में दुकान और मकान में धधकी आग! सेना को संभालना पड़ा मोर्चा, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

Horrible fire incident: Fire blazes in shop and house in Harshil Bazaar, Uttarkashi! The army had to take control of the front, after hours of effort it was controlled.

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के हर्षिल में शुक्रवार देर रात एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। जानकारी के मुताबिक हर्षिल बाजार में शुक्रवार देर रात विजय और हरिश के लगभग 100 साल पुराने लकड़ी से बने मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते मकान और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर सेना, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना पर फायर सर्विस उत्तरकाशी, गंगोत्री से भी टीम रवाना की गई। अग्निकांड से मकान के साथ दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। हर्षिल के ग्राम प्रधान दिनेश रावत और माधवेंद्र रावत ने शासन व प्रशासन से अग्निकांड पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।