यूएस नगर जिले में बेखौफ अपराधियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट से दी नवनियुक्त एसएसपी को सलामी! तस्करों ने वन विभाग की टीम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त एसएसपी का स्वागत वन तस्करों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर किया है। जिसके बाद से वन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में वन अधिकारियों को सूचना मिली थी की कुछ लकड़ी तस्कर जंगल में घुसे हुए हैं। जिसपर रेंजर रूप नारायण गौतम अपनी टीम के साथ जंगल में गस्त के लिए निकले। इस दौरान गुलरभोज से लगे जंगल में वन तस्कर और वनकर्मी आमने-सामने आ आ गए। वन विभाग की टीम को देख तस्करों ने एक के बाद एक फायर झोंकने शुरू कर दिए। वन कर्मियों ने भी जवाब में हवाई फायरिंग की। जब तक टीम कुछ समझ पाती तब तक रेंजर सहित चार वन कर्मी घायल हो गए। रेंजर रूपनारायण गौतम, वनरक्षक सौरभ शर्मा, कमल तिवारी, हीरा सिंह घायल हैं, आनन फानन में रेंजर सहित चारों घायल वन कर्मियों को रुद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया की घटना में चार वन कर्मी घायल हुए है। जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया की सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम घटना स्थल में पहुंच कर घेराबंदी की जा रही है। गदरपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वन कर्मियों द्वारा तस्कर की पहचान की गई है उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।