Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः शिक्षक की घिनौनी करतूत! छात्रा के साथ छेड़छाड़ का लगा आरोप, लोगों में आक्रोश! पुलिस तक पहुंचा मामला

Uttarakhand: Teacher's heinous act! Accused of molesting a student, public outrage! The matter reaches the police.

अगस्त्यमुनि। अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रापुरी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। चंद्रापुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पर अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष महेश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवती की ओर से मंगलवार शाम को तहरीर दी गई। तहरीर में आरोप लगाया गया कि विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद यासीन ने उसे कंप्यूटर सिखाने के बहाने विद्यालय बुलाया। आरोपी शिक्षक लगातार फोन कर विद्यालय आने के लिए दबाव डालता रहा। पीड़िता की ओर से की गई शिकायत में बताया गया कि जब वह विद्यालय पहुंची तो शिक्षक नशे की हालत में था। उन्होंने पहले उसे कंप्यूटर पर बैठाया और फिर बार-बार अपने पास बैठने का दबाव बनाया। आरोप है कि शिक्षक ने मौका पाकर उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ की और उसका बैग व मोबाइल अपने पास रख लिया। पीड़िता ने विरोध किया और खुद को बचाकर वहां से बाहर निकल आई। बजरंग दल के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया। मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर शिक्षक मोहम्मद यासीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74 और 75 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। घटना के बाद अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।